Like us on Facebook

Monday, 1 June 2015

गोरक्षा और सामाजिक कार्यों के लिए दान, साढ़े 4 करोड़ रुपए जमा


🚩🐮🐮🚩🚩जय गौमाता🚩🚩🐮🐮🚩
🍁🍀🌷🌿💐🌱🌼🌺
गुजरात के जाम नगर में एक समारोह में लोगों पर 🐮गोरक्षा और सामाजिक कार्यों के लिए दान करने का ऐसा जूनून चढ़ा कि साढ़े 4 करोड़ रुपए जमा हो गए।👈👍
👉इसमें से 1.25 करोड़ रुपये तो केवल मंच पर बरसाए गए। इसके बारे में यह भी कहा
जा रहा है कि किसी संगीत समारोह में पहली बार इतना रुपया एक साथ इकट्ठा हुआ है।👈👍
👉जिले की कलावढ़ तालुका में 🐮गोरक्षा के लिए दायरो नामक समारोह आयोजित किया गया था। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोग आए थे।👈👍
👉लोगों ने दायरो गायक कीर्तिदन और माया गढ़वी पर सवा करोड़ रुपये बरसाए। रुपयों को गिनने में दो दिन लग गए। वहां मौजूद लोगों ने नोटों की बारिश की। भीड़ ने 500 और 100 के खूब नोट लुटाए।👈👍
👉कलावाद सेवा समिति के मुताबिक इस पूरे पैसे का इस्तेमाल चैरिटी में किया जाएगा। कीर्तिदान और माया गढ़वी ने कलाकारों के साथ गाने की शुरूआत की तो नीचे खड़े लोगों ने नोट बरसाने शुरू कर दिए।👈👍
👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
🚩🚩🚩🚩जय सनातन धर्म🚩🚩🚩🚩🚩

No comments:

Post a Comment