Like us on Facebook

Thursday, 14 May 2015

जिहादी गुट ने दुकान पर हमला बोल दिया


बरेली : शहर के सर्वाधिक संवेदनशील इलाके में सोमवार को उधार में पान खिलाने से मना करने पर जिहादी गुट ने दुकान पर हमला बोल दिया। कई दुकानों में तोडफोड व लूट की और पथराव व फायरिंग हुई। दुकान समेत पास स्थित घर में भी लूटपाट की। दूसरे गुट ने भी इसका विरोध
किया। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने १५ नामजद समेत ३० के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

👉बानखाना चौराहे के पास हरीश की पान व बीड़ी, सिगरेट की दुकान है। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनका छोटा भाई कमल दुकान पर था। इस दौरान राजू पुत्र फैजान घोसी आया और पान मांगा। कमल ने उधार में पान देने से मना कर दिया। इससे खफा राजू थोड़ी देर बाद करीब १०० लोगों के साथ वापस आया और हमला बोल दिया। पथराव और फायरिग के चलते दहशत फैल गई और बाजार बंद हो गया।

👉हमलावरों ने कमल को सड़क पर दौड़ाकर पीटा। दुकान में रखे रुपये व सामान लूट लिए और कई दुकानों में लूटपाट की। उपद्रवी कमल के चाचा धर्मप्रकाश के घर में घुस गए और लोगों से मारपीट करने के साथ बक्से में रखे जेवरात व नकदी भी लूट ले गए। कुछ दुकानों में आग लगाने का भी प्रयास किया गया।

👉मौके पर पहुंचे चीता मोबाइल के सिपाही से भी मारपीट की। एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। खुराफातियों पर गैंगस्टर और एनएसए लगाने की तैयारी है।




No comments:

Post a Comment