👉🌏राजस्थान के 🏫स्कूलों में अब👭 बच्चों को अकबर की जगह🚩 महाराणा प्रताप🚩 के बारे में पढ़ाया जाएगा. विज्ञान में बच्चे न्यूटन की जगह 🚩आर्यभट्ट 🚩को पढ़ेंगे. राजस्थान सरकार इसके लिए एक से लेकर आठवीं तक के 📙पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए कमिटी बनाने जा रही है. हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि कमिटी सरकार के फैसले के अनुसार ही 📙पाठ्यक्रम तय करेगी
👉🌏राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कमिटी बनाने का आदेश जारी किया है. राज्य 📙पाठ्य पुस्तक मंडल को आदेश दिए गए हैं कि मुगलों, अंग्रेजों और दूसरे विदेशियों की महानता की जगह अपने ही देश के महान लोगों का📙 पाठ बच्चों को पढ़ाया जाए

No comments:
Post a Comment