Like us on Facebook

Friday, 15 May 2015

काबुल में फरखंदा नाम की एक समाजसेवा पीट पीट कर मार डाला गया

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फरखंदा नाम की एक समाजसेवा करने वाली महिला को सिर्फ इसलीऐ
पीट पीट कर मार डाला गया कि उसने समाज में बुराई फैलाने वाले एक गुनहगार को समझाने की कोशिश की फरखंदा नाम की समाजसेविका का सपना था कि उसके समाज में महिलाओं की ईज्जत हो और उसके समाज के बच्चे भी पढ लिख कर शिक्षित हों और सभ्य बनें उस कोशिश में उसने एक पाखंडी 💀तांत्रिक को समझाने की कोशिश की जो समाज में ढोंग करके लोगों में अंधविश्वास फैलाता था और शरीफ लोगों को गुमराह करता था
फरखंदा ने उस तांत्रिक को समझाने की कोशिश की वो समाज में अंधविश्वास फैलाना बंद कर दे पर वो शैतान नहीं सुधरा और उल्टे उसने फरखंदा के खिलाफ ये अफवाह फैला दी कि फरखंदा ने धार्मिक किताब को 🔥जलाया है बस्ती के लोगों ने सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की खरबंदा ने ऐसा किया है या नहीं बस सारे बस्ती वाले लाठी डंडे लेकर उस पर टूट पडे और पीट पीट कर उसे जख्मी कर दिया वो इतने पर भी नहीं रूके उन्होंने फिर फरखंदा के उपर कार चढा दी फिर उसके शव को 🔥आग लगा कर नदी में फेंक दिया वो बेचारी आखिरी सांस तक यही बोलती रही कि वो बेगुनाह है पर शैतानों ने उसकी बात नहीं सुनी

No comments:

Post a Comment