Like us on Facebook

Friday, 15 May 2015

बहुत हो चुकी धैर्य परीक्षा

बहुत हो चुकी धैर्य परीक्षा, अब चन्दन
अनल दिखायेगा,
भाई भाई के नारे को,अब फिर से परखा जायेगा.,
शत वर्षों से सहते आये,अब और नहीं सहा जायेगा.
अब हिन्दुस्थान का हर हिन्दू,राणा प्रताप बन जायेगा।
तब बाबर की जेहादी सेना में, उथल पुथल
हो जाएगी,
जौहर की बाते बीत गयी,अब
चंडी शस्त्र उठाएगी,
अगर हुआ जरुरी तो बहने,प्रज्ञा ठाकुर बन
जाएँगी॥

No comments:

Post a Comment