पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला (मुस्लिम बाहुल्य) के मयूरेश्वर थाने के रामनगर गाँव में 100-150 मुस्लिमो ने निर्माणाधीन हनुमान मंदिर को तोड़ दिया है.गाँव के हिन्दू अपनी जमीन पर मिलकर हनुमान जी का ये मंदिर बना रहे थे, मंदिर लगभग बन चूका था की पडोसी गाँव के मुस्लिमो को हिन्दू मंदिर बर्दास्त नहीं हुआ, अक्षय तृतीया के दिन 200 के लगभग मुस्लिम, रामनगर गाँव में आये और हिन्दुओ से मंदिर बनाने पर रोक लगाने की मांग की और धमकी दी की अगर मंदिर निर्माण का कार्य रोका नहीं गया तो मंदिर को तोड़ दिया जाएगा.
हिन्दुओ ने मयूरेश्वर थाने में शिकायत की पर उनकी किसी ने ना सुनी क्योंकि उस थाने का थानेदार स्वयं मुस्लिम है तथा इलाके का विधायक आलम मलिक भी मुस्लिम है जो की ममता बनर्जी की पार्टी TMC का है , इसलिए हिन्दुओ की सुनवाई नहीं हुई. तब दिन में करीब 100-150 मुस्लिम गाँव में आये और हिन्दुओ को बुरी तरीके से पीटने लगे और फिर निर्माणाधीन मंदिर को भी तोड़ दिया.आप टूटा मंदिर देख सकते है.
इस तस्वीर के जरिये आप पता लगा सकते है की मंदिर का हाल कैसा कर दिया. मुस्लिमो ने हनुमान जी की मूर्ति को भी उठाकर फेंक दिया. अभी तक किसी भी जिहादी के ऊपर कोई FIR नहीं लिखी गयी ना कोई गिरफ़्तारी हुई, इलाके में अल्पसंख्यक हो चुके हिन्दू दहशत में है
हिन्दुओ ने मयूरेश्वर थाने में शिकायत की पर उनकी किसी ने ना सुनी क्योंकि उस थाने का थानेदार स्वयं मुस्लिम है तथा इलाके का विधायक आलम मलिक भी मुस्लिम है जो की ममता बनर्जी की पार्टी TMC का है , इसलिए हिन्दुओ की सुनवाई नहीं हुई. तब दिन में करीब 100-150 मुस्लिम गाँव में आये और हिन्दुओ को बुरी तरीके से पीटने लगे और फिर निर्माणाधीन मंदिर को भी तोड़ दिया.आप टूटा मंदिर देख सकते है.
इस तस्वीर के जरिये आप पता लगा सकते है की मंदिर का हाल कैसा कर दिया. मुस्लिमो ने हनुमान जी की मूर्ति को भी उठाकर फेंक दिया. अभी तक किसी भी जिहादी के ऊपर कोई FIR नहीं लिखी गयी ना कोई गिरफ़्तारी हुई, इलाके में अल्पसंख्यक हो चुके हिन्दू दहशत में है

No comments:
Post a Comment