Like us on Facebook

Saturday, 14 May 2016

तथाकथित पत्रकार राजदीप सरदेसाई का नंगा नाच, इस बार कर दी दलाली की सारी हदें पार

देश के जाने माने पत्रकार आये दिन काण्ड पे काण्ड किये जा रहे है. दलाली में तो जैसे इन्होने मुकाम हासिल करना है. हर दिन इनकी नयी दलाली का सच सामने आ रहा है,फिर भी लोग इनके तथाकथित पत्रकार ही मानते है.
Picture3
अब देखे की इस तथाकथित पत्रकार ने कैसे दलाली की.

IMG_20160514_084725
NIA ने मालेगाव धमाकों में 8 मुसलमानों को निर्दोष पा कर उनको बरी कर दिया गया तो इस बात पर राजदीप ट्विटर पर ट्वीट करता है की इन लोगो के जीवन के 10 साल कौन देगा.उस समय तो राजदीप को NIA पर पूरा भरोसा था और अब देखो कैसे रंग बदला है.मुस्लिम बरी होते है तो इनके आसू आ जाते है.
अब जरा इसका ताजा हाल देखे
IMG_20160514_084726
आज जब उसी NIA ने साध्वी प्रज्ञा को आरोपों से बरी कर दिया तो राजदीप को NIA पर भरोसा नही रहा.आज वो ट्वीट कर रहे है की सरकार बदल गयी इसलिए साध्वी के आरोपों को हटाकर उसको बरी कर दिया.ये कैसा लोकतंत्र है,बिलकुल बकवास.
जब NIA ने मुसलमानों को बरी किया था तब राजदीप ने आसू बहाए थे,और कहा था NIA पर भगवान की तरह भरोसा करता हु.और आज जब वही NIA हिन्दू को बरी कर रही है तो राजदीप पर NIA पर सवाल उठा रहे है. तरह तरह के तर्क दे रहा है की सरकार कठपुतली है.
देश में इन जैसे घिनोने पत्रकारों के होते हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों से डरने की जरुरत नहीं.देश का हाल तो इस जैसे पत्रकार ही बिगाड़ सकते है.

No comments:

Post a Comment